महिन्द्रा ने मोजो एडवेंचर टूरिंग कनसेप्ट ऑफ रोड बाइक को ऑटोएक्सपो 2016 में पेश किया। बाइक के ग्रांउड क्लियरेंस को बढ़ाया गया है। फ्रंट फ्लोटिंग मडगार्ड, लगेज स्टोरेज, लंबे ट्रेवल ससपेंशन, स्पोक व्हील्स, ऑफ रोड टायर्स, प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, डबल डिस्क ब्रैक्स और नकल गार्ड्स इसे ट्र ऑफरोड बाइक बनाते है।<br /><br />बाइक के तकनिकी पहलु को अभी उजागर नहीं किया गया है। हालांकि महिन्द्रा ने कन्फर्मड किया है कि उसकी इस बाइक के प्रोडक्शन वर्जन को 2016 के अंत तक लांच करने की योजना है।
